
ट्रैफिक की वजह से शनिवार रात इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E – 5054) निर्धारित वक्त 10.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई।
.
इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने इस फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। रात 12:20 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पहुंची।
इसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। करीब ढाई घंटे तक दिल्ली के लिए उड़ान भरने का इंतजार करते रहे।
इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जाहिर करते हुए X पर लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट बकवास है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)।
जम्मू से हवा में तीन घंटे बिताने के बाद, हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। मैं यहां रात 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।

उमर अब्दुल्ला ने जयपुर एयरपोर्ट पर ली गई खुद की फोटो पोस्ट की थी।
सुबह 3 बजे दिल्ली पहुंचे उमर अब्दुल्ला इसके बाद उन्होंने X पर फिर लिखा- अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, मैं दिल्ली सुबह 3:00 बजे के बाद ही पहुंचा।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 5054 ने शाम 9 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई।
इसके बाद फ्लाइट लगभग 2 घंटे तक आसमान में ही रही। रात 12 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। इसके बाद रात 2 बजकर 15 मिनट पर फ्लाइट फिर से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
दिल्ली एयरपोर्ट ने दी सफाई उमर अब्दुल्ला की नाराजगी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने सफाई दी। इसमें उन्होंने बताया कि एयर ट्रैफिक की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। यात्रियों को अपनी एयरलाइन से फ्लाइट की जानकारी लेते रहने की सलाह दी गई थी।