Minor student from Assam dies in church hostel | सतना के चर्च हॉस्टल में नाबालिग छात्रा की लाश मिली: गले पर फंदे के निशान, हिंदू संगठनों के गंभीर आरोप; असम की रहने वाली थी – Satna News

Minor student from Assam dies in church hostel | सतना के चर्च हॉस्टल में नाबालिग छात्रा की लाश मिली: गले पर फंदे के निशान, हिंदू संगठनों के गंभीर आरोप; असम की रहने वाली थी – Satna News


पुलिस ने फोन के जरिए छात्रा के परिजन को घटना की सूचना दे दी है।

सतना के बरा कला स्थित चर्च के हॉस्टल में रह रही असम की एक छात्रा की रविवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रतिमा भागवार (16) असम के गोलाघाट जिले के संतीपुर नंबर-2 की रहने वाली थी। पुलिस ने फोन पर छात्रा के परिजन को घटना की सूचना दे दी है। सोमवार क

.

रविवार शाम करीब 5 बजे चर्च का महिला स्टाफ छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रतिमा के गले में फंदे के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि वो पिछले 6 महीने से हॉस्टल में रहकर अंग्रेजी सीख रही थी।

मौत से पहले बहन से फोन पर हुई थी बात पुलिस को मृतका के परिजन को घटना की सूचना देने के दौरान ही पता चला कि रविवार दोपहर को ही उसने फोन पर बहन से बात की थी। हालांकि तब उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस ने जांच के लिए प्रतिमा का फोन जब्त कर लिया है।

VHP और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नाबालिग छात्रा से ज्यादती का आरोप लगाया है।

VHP और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नाबालिग छात्रा से ज्यादती का आरोप लगाया है।

पुलिस हॉस्टल इंचार्ज, चर्च प्रबंधन और स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

पुलिस हॉस्टल इंचार्ज, चर्च प्रबंधन और स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

फादर ने खुद को पड़ोसी बताया, जांच की मांग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाबालिग छात्रा से ज्यादती का आरोप लगाया है। VHP के अबीर द्विवेदी ने कहा कि हम लोगों ने जब मामले की जानकारी ली तो फादर नोवी जॉर्ज ने पहले खुद को मृतका का पड़ोसी बताया और फिर बाद में चर्च का फादर बताने लगा। प्रशासन और पुलिस को गंभीरता से मामले की जांच करनी चाहिए।

पुलिस बोली- सभी एंगल पर जांच की जा रही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया गया है। टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजन का इंतजार है। हॉस्टल इंचार्ज, चर्च प्रबंधन और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये आत्महत्या है या कुछ और। इसलिए सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें-

इंदौर में लेडी कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड

मानसी मुराडिया ट्रैफिक थाना महू नाका में पदस्थ थी।

मानसी मुराडिया ट्रैफिक थाना महू नाका में पदस्थ थी।

इंदौर के बाणगंगा इलाके में किराए से रहने वाली एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके फोन कॉल रिसीव नहीं करने पर एक दोस्त शनिवार रात उसके रूम पहुंचा तो वह फंदे पर लटकी मिली। उन्होंने परिवार को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर…



Source link