Indian airlines will have to spend ₹306 crore extra every month | भारतीय एयरलाइन्स को हर महीने ₹306 करोड़ एक्स्ट्रा खर्चने होंगे: पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एअर इंडिया को सालाना ₹5 हजार करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली5 मिनट पहले कॉपी लिंक हालात से निपटने के लिए एयरलाइन्स ने सरकार को वित्तीय मदद करने का भी सुझाव दिया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइन्स को हर महीने करीब 306 करोड़ रुपए से ज्यादा एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं, एअर इंडिया ने अनुमान…
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हालात से निपटने के लिए एयरलाइन्स ने सरकार को वित्तीय मदद करने का भी सुझाव दिया है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइन्स को हर महीने करीब 306 करोड़ रुपए से ज्यादा एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं।
वहीं, एअर इंडिया ने अनुमान लगाया है कि एयरस्पेस एक साल तक बंद रहता है तो उसे 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 5081 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
दरअसल एयरलाइनों ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के असर पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को अपने इनपुट और सुझाव दिए हैं।
हालात से निपटने के लिए एयरलाइन्स ने सरकार को वित्तीय मदद करने का भी सुझाव दिया है।
मंत्रालय ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कुछ दिन पहले एयरलाइन्स के साथ बैठक की थी और स्थिति से निपटने के लिए उनके सुझाव मांगे थे।
पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस 24 अप्रैल को और भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 30 अप्रैल को बंद कर दिया था।

एयरलाइन्स ऑप्शन फ्लाइंग रूट्स पर भी विचार कर रहीं उत्तर भारतीय शहरों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर हर सप्ताह 77 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा खर्च होने की आशंका है।
एयरस्पेस बंद होने की वजह से ईंधन की खपत बढ़ जाती है और फ्लाइंग पीरियड भी बढ़ जाता है।
इस वजह से हवाई किराए में बढ़ोतरी सहित एयरलाइन्स और यात्रियों से संबंधित पहलुओं का मंत्रालय आकलन कर रहा है।
इसके अलावा एयरलाइन्स ऑप्शन फ्लाइंग रूट्स पर भी विचार कर रही हैं ताकि फ्लाइंग लागत कम हो सके।