Haryana Punjab Jeenagarh Terrorist Attack update | Police station Grenade Attack | बब्बर खालसा का हरियाणा में ब्लास्ट का दावा: खालिस्तानी आतंकियों की पोस्ट- पुलिस चौकी में ग्रेनेड अटैक किया; सिखों पर जुल्म हो रहा – Haryana News

Haryana Punjab Jeenagarh Terrorist Attack update | Police station Grenade Attack | बब्बर खालसा का हरियाणा में ब्लास्ट का दावा: खालिस्तानी आतंकियों की पोस्ट- पुलिस चौकी में ग्रेनेड अटैक किया; सिखों पर जुल्म हो रहा – Haryana News


आतंकी संगठन की ओर से एक वीडियो जारी कर ग्रेनेड हमले की जानकारी दी गई है। हालांकि, इसकी कहीं से पुष्टि नहीं हुई। इनसेट में आतंकी हैप्पी पासियां है, जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

खालिस्तानी आतंकवादियों ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दावा किया है कि उन्होंने हरियाणा की पुलिस चौकी में ग्रेनेड अटैक करवाया है। पोस्ट में बताया गया है कि वह चौकी हरियाणा के जीनगढ़ में है। हालांकि, इस कथित जगह और ब्लास्ट की कहीं से कोई प

.

खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा की ओर से जारी पोस्ट में कहा गया है कि पंजाब में सिखों पर जुल्म हो रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार को भी धमकी भरे शब्दों में कहा गया है- दिल्ली तगड़ी हो जा, सिख आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में ये 3 बातें लिखीं…

1. पोस्ट में ली जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन की ओर से की गई पोस्ट में लिखा है- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… आज सुबह करीब 4 बजे जीनगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पाशियां, गोपी नवांशहरिया और मनू अगवान लेते हैं।

2. पंजाब में सिखों के साथ धक्का हो रहा आगे लिखा है- जितनी देर सरकार सिखों के साथ जुल्म करने से नहीं हटेगी और परिवारों को परेशान करने से नहीं हटेगी, उतनी देर ये हमले जारी रहेंगे। पटियाला और नाभा के थानों की तरह पूरे पंजाब में सिखों के साथ धक्का हो रहा है, जो कि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

3. केंद्र सरकार को चेतावनी दी इन जालिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा। सिखों को गुलामी का एहसास कर लेना चाहिए और तुम्हारे गले में गुलामी के तख्ते नहीं डाले जाएंगे। बाकी हमारी तरफ से ऐलान है कि दिल्ली तगड़ी हो जा, सिख आ रहे हैं, बहुत जल्दी मिलते हैं। #जंग जारी है।

आतंकी संगठन की ओर से जारी पोस्ट…

कौन है हैप्पी पासियां​ हरप्रीत सिंह, जिसे ‘हैप्पी पासियां’ के नाम से जाना जाता है, एक अमेरिकी नागरिक है जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ जुड़ा है। उस पर सितंबर 2024 में चंडीगढ़ में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिसे पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंदा’ के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था।

हैप्पी पासियां अमृतसर के अजनाला के गांव पासियां का रहने वाला है। आतंकी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी की चर्चा के बाद एक दम से पासियां एक्टिव हुआ और पंजाब के थानों में ग्रेनेड हमले का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद एक पंजाब में कुल 12 ग्रेनेड हमले और 1 आईईडी हमले की कोशिश हुई है।

अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद एक्टिव हुआ पासियां कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के आतंकी संगठन को चला रहे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर 2024 को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट के दौरान गोली लगी थी। इसके बाद उसे वहां पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

हालांकि, बाद में उसे जमानत मिल गई। डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए काम कर रहा था। डल्ला की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में पासियां एक्टिव हो गया। उसने अपने साथी गोपी नवांशहरिया के साथ मिलकर खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से पासियां पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से पासियां पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

3 माह पहले घोषित हुआ 5 लाख का इनाम पंजाब पुलिस के अनुसार, हैप्पी पासियां ने ही पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी ली है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न ISD कोड वाले फोन का उपयोग कर रहा है। ​NIA ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

चंडीगढ़ में कोठी और पंजाब में पुलिस थानों पर ग्रेनेड अटैक के मास्टरमाइंड आतंकी हैप्पी पासियां पर 3 माह पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। NIA ने इसे लेकर पोस्टर भी जारी किया। लोग फोन, वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए एजेंसी को पासियां की सूचना दे सकते हैं।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…



Source link