
एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में उंगली से छेड़छाड़ करने से पहले व बाद में आरोपी ने पोर्न मूवी देखी थीं।
हरियाणा के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में टेक्नीशियन ने बंगाल की एयर होस्टेस का डिजिटल रेप करने से पहले और बाद में पोर्न वीडियो देखे। पुलिस ने उसकी मोबाइल की हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि उसने पोर्न साइट्स सर्च की थीं। इसके बाद वहां पोर्न वीडियो दे
.
ICU में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में उंगली से छेड़छाड़ करने के लिए वह पोर्न वीडियो देखकर ही गया। जब वह छेड़छाड़ कर लौटा तो उसने मोबाइल में फिर पोर्न वीडियो देखे। ऐसे में पुलिस का मानना है कि आरोपी पोर्न वीडियो का एडिक्ट है। हालांकि उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसमें उसने कहा कि ICU में इलाज की मशीन का टेक्नीशियन होने के नाते उसे एयर होस्टेस के भर्ती होने का पता था। वह अर्ध बेहोशी की हालत में होगी, यह भी वो जानता था। इसी वजह से उसकी नीयत बिगड़ गई और पोर्न वीडियो देखने के बाद उसने एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की।
हालांकि इस मामले में अभी तक एयर होस्टेस ने जिन 2 नर्सों की वहां मौजूदगी का दावा किया, उनको लेकर पुलिस की कार्रवाई सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने जांच में माना कि वारदात के दौरान वहां मौजूद स्टाफ को आरोपी ने किसी न किसी बहाने काम में उलझाकर रखा ताकि कोई उसे देख न सके। ऐसा संभव हो की नर्सों को इसका पता ही न चला हो।

पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी पुलिस ने जब एयर होस्टेस से डिजिटल रेप की जांच शुरू की तो सबसे पहला शक ICU में तैनात मेल स्टाफ पर ही था। चूंकि आरोपी दीपक (25) की ड्यूटी ICU की मशीन पर थी, इस वजह से उसे आने-जाने में कोई रोक-टोक नहीं थी। पुलिस ने ड्यूटी रजिस्टर खंगाले तो पता चला कि वह उस दिन ड्यूटी पर था।
इसके बाद पुलिस ने एयर होस्टेस के 6 अप्रैल की रात 9 बजे यौन उत्पीड़न के समय की सीसीटीवी फुटेज चैक की कि उस दौरान कौन-कौन ICU के अंदर गया था। फुटेज में पुलिस को दीपक आता-जाता नजर आ गया। जिसके बाद पुलिस को यकीन हो गया कि उसी ने एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न किया है। गुरुग्राम के DCP डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि आरोपी के घटना के समय पीड़ित के पास जाने की पुष्टि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी टेक्नीशियन दीपक।
आरोपी एवरेज स्टूडेंट, OT की डिग्री की थी पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि बिहार के मुजफ्फरपुर के बधौली गांव का रहने वाला दीपक पढ़ाई में एवरेज स्टूडेंट था। उसने साल 2019-2022 के दौरान एक निजी संस्थान से BSc (OT.) की डिग्री की थी। इसी डिग्री के आधार पर वह नौकरी की तलाश करने लगा।
यहां 5 महीने पहले उसे मेदांता अस्पताल में ICU में मशीन टेक्नीशियन के पद पर नौकरी मिल गई। जिसके बाद उसने काम शुरू कर दिया। वह अभी अविवाहित है। वहीं उसका नाम उजागर होने के बाद मेदांता अस्पताल ने उसे नौकरी से हटा दिया है।
कैसे पकड़ा आरोपी टेक्नीशियन, 3 पॉइंट में जानिए…
- रात 9 बजे एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की: बंगाल की रहने वाली एयर होस्टेस ने 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप हुआ है। 6 अप्रैल की रात 9 बजे जब वह वेंटिलेटर पर थी, तब ICU वार्ड में प्राइवेट पार्ट में छेड़छाड़ की गई।
- तुरंत FIR दर्ज कर पुलिस ने अस्पताल की फुटेज जब्त की: एयर होस्टेस से जुड़ा हाई प्रोफाइल मामला देखते हुए गुरुग्राम के थाना सदर में तुरंत FIR दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस मेदांता अस्पताल पहुंची। जहां से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की गई। ICU और छेड़छाड़ के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर भी जब्त किया गया। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई।
- 800 फुटेज को बार-बार देखा तो रात 9 बजे टेक्नीशियन दीपक दिखा: गुरुग्राम पुलिस की SIT ने इसके बाद मेदांता अस्पताल से लेकर आसपास सभी जगहों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। करीब 800 फुटेज को बार-बार देखा गया। माइक्रो लेवल पर देखने के बाद ही टेक्नीशियन के यौन शोषण का सुराग मिला। फिर अस्पताल के 60 डॉक्टरों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया।

हरियाणा सरकार कराएगी एयर होस्टेस की मेडिकल जांच इस मामले में हरियाणा सरकार भी एक्टिव हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुरुग्राम की CMO से एयर होस्टेस के इलाज से लेकर डिस्चार्ज होने तक की सारी रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद गुरुग्राम सेहत विभाग डॉक्टरों के बोर्ड के जरिए सोमवार को एयर होस्टेस की मेडिकल जांच करेगा।

जिस वक्त छेड़छाड़ हुई, एयर होस्टेस ICU वार्ड में वेंटिलेटर पर थीं।- प्रतीकात्मक फोटो
एयर होस्टेस ने पुलिस को दी शिकायत में क्या कहा
अर्ध बेहोशी की हालत में थी, आदमी ने नर्सों से मेरी डिटेल मांगी एयर होस्टेस (46) ने कहा- मैं एयरलाइंस कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी। यहां एक होटल में ठहरी थी। जहां 5 अप्रैल को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले एयरलाइंस कंपनी से पैनल अस्पताल में ले जाया गया। जहां हालत ज्यादा खराब होने पर मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
एयर होस्टेस ने कहा- 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने मेरे कपड़े और चादर बदली। मैं अर्धबेहोशी की हालत में थी। तभी रूम में मैंने एक आदमी की आवाज सुनी। मैं वहां सभी आवाजें और वहां जो चल रहा था, उसे सुन सकती थी। उस आदमी ने दोनों नर्सों से मेरे बारे में डिटेल मांगी।
इसके बाद नर्सों ने मेरी सारी जानकारी उस आदमी को देनी शुरू कर दीं। इसी दौरान आरोपी व्यक्ति ने एक नर्स से मेरे वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा।
चादर के अंदर हाथ डाला, खून लगा तो पीरियड्स का बहाना बनाया इस बीच मुझे लगा कि उस आदमी ने मेरे दाहिनी ओर से चादर के अंदर अपना हाथ डाला। उस व्यक्ति ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने मेरा डिजिटल रूप से रेप किया। वह मेरे प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल रहा था।
मैं लगभग अचेत थी, इसलिए कोई हरकत नहीं कर सकी। मैं इससे डर भी गई थी। इसके बाद उसने अपना हाथ निकालकर चादर को मेरी नाक तक ढक दिया और कहा कि सब ठीक है। आरोपी ने मेरा डिजिटल रेप किया।
इसके तुरंत बाद एक नर्स अंदर आई। उसने वहां खड़ी दूसरी नर्स को पूछा कि इस चादर पर खून कैसे आया? मैंने अभी-अभी चादर बदली थी। तभी दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे। उसने दूसरी नर्स को उसका यौन उत्पीड़न करने वाले के बारे में कुछ नहीं बताया। जिससे मैं और डर गई और फिर चुप रही।
एयर होस्टेस ने कहा- 13 अप्रैल को अस्पताल डिस्चार्ज हो गई। इसके बाद पति के साथ होटल आ गई। अगले दिन पति को घटना के बारे में बताया। इसके बाद थाना सदर जाकर बयान दर्ज कराए।
क्या है डिजिटल रेप, जिसका आरोप एयर होस्टेस ने लगाया…


———————-
पूरा मामला जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें…
गुरुग्राम के नामी हॉस्पिटल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न:घटना के वक्त पीड़ित वेंटिलेटर पर थी; मेल स्टाफ प्राइवेट पार्ट छूता रहा, नर्सें खड़ी देखती रहीं

हरियाणा में गुरुग्राम के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जिस वक्त ये घटना हुई, एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह विरोध नहीं कर सकी। पूरी खबर पढ़ें…
मेदांता अस्पताल में पहुंची गुरुग्राम पुलिस:एयर होस्टेस छेड़छाड़ केस में नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ, CCTV फुटेज कब्जे में ली

हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज को चेक किया। इस दौरान कुछ फुटेज को कब्जे में लिया। इसके साथ ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की गई। पुलिस ने 8 से 10 स्टाफ मेंबर्स से जानकारी जुटाई है। पूरी खबर पढ़ें…