
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इस योजना का फायदा दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के करीब 6 लाख बुजुर्गों को होगा।
PMJAY यानि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इसके लिए सरकार 28 मार्च से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बांटेगी।
इस कार्ड के जरिए दिल्ली के बुजुर्ग 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकेंगे। इसमें से 5 लाख रुपए का इलाज PMJAY के तहत होगा और 5 लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के हर वर्ग के बुजुर्गों को यह कार्ड जारी होगा। इससे बुजुर्गों को अस्थमा, ब्लड प्रेशर, किडनी की परेशानी, हृदय रोग, आंखों में मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। इस योजना का फायदा दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के करीब 6 लाख बुजुर्गों को होगा।
2024 में 70+ उम्र को फ्री इलाज देने की घोषणा हुई थी
पीएम मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को 70 या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए आयुष्मान योजना की शुरूआत की। इसके साथ ही मुफ्त इलाज के लिए अब कोई शर्त नहीं रहेगी। इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जाएगा। देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा।

वय वंदना में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी
वय वंदना योजना के हेल्थ कार्ड का रजिस्ट्रेशन जिला कार्यालयों में होता है। इसके लिए आधार कार्ड होना सबसे जरूरी है। सभी रजिस्टर्ड बुजुर्ग को जारी होने वाले यूनिक हेल्थ कार्ड में उनका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड, रेगुलर हेल्थ चेकअप और इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहती है।
केंद्र ने 2017 में योजना की शुरुआत की थी आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने यह योजना साल 2017 में शुरू की थी। हालांकि, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में खुद अपनी योजना चला रहे हैं।
इस योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है।


इस योजना में सभी बीमारियां होती हैं कवर
आयुष्मान योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है। सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं। इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं।

************************
ये खबर भी पढ़ें…
आयुष्मान योजना के लिए नई सिफारिशें:एज लिमिट 70 से घटाकर 60 और मदद 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का प्रस्ताव

आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की उम्र सीमा 60 साल करना चाहिए। साथ ही इलाज के लिए मिलने वाली 5 लाख रुपए की राशि को भी बढ़ाकर दोगुना यानी 10 लाख रुपए करना चाहिए। अभी 70 साल के बुजुर्गों को ही इसका फायदा मिल रहा है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार से यह सिफारिश की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्वास्थ्य योजना का फायदा मिल सके। पूरी खबर पढ़ें…