
33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि अगस्त 2023 से दिसंबर 2024 तक 3,127 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए। आरोप है कि इस घोटाले में दस्तावेज बनाने वाले जालसाज, दलाल और कुछ लाभार्थी शामिल हैं।
ईडी को पता चला कि लोगों ने स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्रमाण पत्र बनवाए। कई आवेदन में सरकारी अफसरों की जाली मुहर और हस्ताक्षर भी पाए गए। कुछ लोग ऐसे स्कूलों के प्रमाण पत्र भी लाए जो अस्तित्व में नहीं हैं। कई तहसीलदारों की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई।
खबरें और भी हैं…