मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंची कंगना रनोट।
हिमाचल की मंडी सीट से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट आज सुबह मंडी पहुंचीं। मंडी के मझवाड़ में एक जनसभा में कंगना ने कहा, जब देश आजाद हुआ, तो ऐसा कहा गया कि पाकिस्तान के हिंदू यहां आ जाए और यहां के मुसलमान पाकिस्तान चले जाएं। हिंदू यहां आएं तो
.
कंगना ने कहा, इससे जितना क्षेत्रफल पूरे पाकिस्तान का नहीं है, उतना क्षेत्रफल लेकर बैठें हुए हैं। अगर इनको कुछ कहते हैं तो धमकियां देते हैं, देश जला देंगे। कांग्रेस ने इनको इम्यूनिटी दे रखी थी। इस वजह से कानून और कोर्ट भी इनको न पूछ सका। सांसद ने कहा, क्या कोई संस्था या व्यक्ति कानून से बड़ा हो सकता है। इस तरह का कबाड़ा कांग्रेस ने इस देश का किया हुआ था।

मंडी में बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा करते हुए कंगना रनोट
कंगना ने कहा, इनके षड्यंत्रों से ग्रसित होकर हमारे देश के कई टुकड़े हो गए। कंगना ने कहा, हमारा तो सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे नेता हमें मिले हैं, जिन्होंने पहले धारा 370 हटाई और अब वक्फ बोर्ड को। ये काम असाधारण नहीं थे। मगर उन्होंने करके दिखाए।
कंगना ने कहा कि ऐस बिल पारित करने के लिए वोट की आवश्यकता होती है। मुझे खुशी है कि मंडी की जनता ने यह वोट दिए ताकि इस तरह के ऐतिहासिक निर्णय हो सके।

मंडी के मझवाड़ में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ मंच पर बैठी कंगना रनोट।
PWD मंत्री के आरोपों का इस तरह दिया जवाब
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, के कंगना के मंडी से गायब रहने के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा, सभी की अपनी अपनी व्यस्तता रहती है। आज तक कोई भी सांसद भरमौर तक नहीं पहुंचा, मैं वहां गईं। अब तक दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र तक पहुंचीं। 8-9 माह में ही डेढ़ से दो करोड़ की सांसद निधि अर्जित की है।
उन्होंने कहा, मंडी भारत का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है और 17 विधानसभा क्षेत्र है। पता नहीं चलता कि कब कहां पर हैं और यहां पर नाम खराब करने वाले ईर्ष्या द्वेष रखने वालों की कमी नहीं है। उनके बहकावे में न आएं।
बता दें कि कंगना रनोट आज सुबह मंडी पहुंंचीं। यहां पर उन्होंने पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत बाबा भूतनाथ मंदिर के दर्शन के साथ की। वह सुबह 11 बजे अपने काफिले के साथ मंदिर पहुंचीं। हरे रंग की साड़ी पहने कंगना ने स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
मंदिर के पुजारी देवानंद सरस्वती ने विधि-विधान से पूजा करवाई। इस दौरान कंगना को महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करते हुए भी सुना गया।
कंगना बोली- नो हॉर
मंडी पहुंची कंगना के स्वागत के लिए जब लोग मालाएं लेकर खड़े थे तो जब वह कंगना को मालाएं लगाने लगे तो पहले सांसद ने मालाएं अपने हाथ में पकड़ी और कहा की नो-हॉर।
विक्रमादित्य ने साधा था निशाना
हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर निशाना साधा था और कहा था कि चुनाव जीतने के बाद कंगना कहीं गायब हो गई है। कंगना को 11 महीने में दिशा कमेटी की मीटिंग लेने का भी टाइम नहीं लगा। चुनाव जीतने के बाद एक साल में कंगना दो बार ही अपने चुनाव क्षेत्र में आईं है। उसमें भी एक बार अपने निजी रेस्टोरेंट के उद्घाटन के लिए आईं।