
- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी किया है। कोर्ट ने 8 मई तक जवाब देने के लिए कहा है। कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोद राव की याचिका पर यह समन जारी किया है।
प्रफुल्ल 2024 का विधानसभा चुनाव नागपुर साउथ वेस्ट सीट से फडणवीस से 39,710 वोटों से हार गए थे। जनवरी में दायर याचिका में प्रफुल्ल ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर फडणवीस की जीत को अवैध घोषित करने की मांग की है।
जस्टिस प्रवीण पाटिल ने अपने चैंबर में याचिका पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने इसी तरह की याचिकाओं पर नागपुर वेस्ट से भाजपा विधायक मोहन माटे और चंद्रपुर जिले की चिमूर सीट से विधायक कीर्तिकुमार भांगड़िया को भी नोटिस जारी किए हैं।