
हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन पत्नी रवीना ने यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश से मिलकर पति प्रवीन की हत्या कर दी। यह हत्या अचानक नहीं हुई बल्कि कत्ल करने से लेकर लाश ठिकाने लगाने और फिर खुद को बचाने तक की पूरी प्लानिंग की गई थी।
.
पत्नी ने बायॅफ्रेंड के साथ कत्ल को हादसे का रूप देने से लेकर उसे ढूंढने का नाटक तक किया। हालांकि उनसे एक चूक ऐसी हो गई कि न केवल पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया बल्कि अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।
मेरठ में साहिल-मुस्कान के हाथों सौरभ हत्याकांड जैसी ही भिवानी के इस हत्याकांड की भी कहानी है। जिसकी पूरी पड़ताल के लिए दैनिक भास्कर ग्राउंड पर पहुंचा। जिसमें मृतक प्रवीन के चचेरे भाई प्रदीप से बातचीत और ग्राउंड के हालात देख परत दर परत पूरी कहानी सामने आ गई….।

घटना के बारे में जानकारी देता मृतक प्रवीन का चचेरा भाई प्रदीप।
शादी, झगड़ा, कत्ल और लाश ठिकाने लगाने से लेकर पकड़े जाने तक की कहानी…
रवीना-प्रवीन की 10 साल पहले अरेंज मैरिज हुई प्रवीन भिवानी के पुराना बस स्टैंड गुजरों की ढाणी का रहने वाला था। वह ऑटो चलाता था। उसने 12वीं पास की थी। उसकी शादी रेवाड़ी की कोसली तहसील के गांव जुड़ी की रवीना से हुई। रवीना 8वीं पास थी। दोनों की 10 साल पहले यह अरेंज मैरिज हुई थी। शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ। जिसकी उम्र अभी 7 साल है। वह तीसरी क्लास में पढ़ता है।
पत्नी को डेढ़ साल पहले रील का शौक चढ़ा मृतक प्रवीन के चचेरे भाई ने कहा- शुरुआत में तो सब ठीक था। अचानक डेढ़ साल पहले रवीना को इंस्टाग्राम रील्स का शौक चढ़ गया। वह यूट्यूब पर भी हरियाणवी नाटक बनाने लगी। वह डांस करती और फिर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देती।

इस तस्वीर में रवीना अपने पति के साथ नजर आ रही है।
पड़ोसियों ने टोका तो प्रवीन ने एतराज जताया रवीना के इंस्टाग्राम रील्स का शौक बढ़ता गया। वह यूट्यूब पर नाटक में भी रोल करने लगी। इसका पता आस-पड़ोस में भी चल गया। इस पर लोगों ने प्रवीन को टोकना शुरू कर दिया। इस पर प्रवीन ने एक दिन रवीना को टोक दिया कि आसपास के लोग कैसी बातें करते हैं। रील और वीडियो बनाने बंद कर दे। उस वक्त तो रवीना ने कुछ नहीं कहा लेकिन मन ही मन प्रवीन से चिढ़ने लगी।

रवीना हरियाणवी गानों पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी।
ससुराल से ज्यादा मायके में रहने लगी रवीना, वहीं प्रेमी से संपर्क बढ़ा प्रवीन के टोकने पर रवीना ने रील व वीडियो बनाने तो बंद कर दिए लेकिन पति-पत्नी के बीच की दूरी बढ़ती चली गई। रवीना ज्यादा टाइम ससुराल भिवानी के बजाय मायके रेवाड़ी में बिताने लगी। जब रवीना यूट्यूब के नाटक में काम करती थी तो उस वक्त हिसार में हांसी के गांव प्रेम नगर के रहने वाला सुरेश भी साथ काम करता था। जब दोबारा नाटक की बारी आई तो रवीना ने मना कर दिया।
तब सुरेश को पता चला कि रवीना के पति ने उसे वीडियो बनाने से मना कर दिया है। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर नजदीकियां बढ़ती चली गईं। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। इसके बाद मायके जाने की बात कहकर रवीना कई-कई दिन ससुराल से गायब रहने लगी।

एक वीडियो में अपने प्रेमी सुरेश के साथ एक्टिंग करती रवीना।
घर कम आने लगी, हर बार झगड़ा होता मृतक प्रवीन के चचेरे भाई प्रदीप ने बताया- रवीना और सुरेश ने पहले कई वीडियो एक साथ बनाए थे। इससे प्रवीन नाराज था। कई बार रवीना और प्रवीन के बीच झगड़ा हो चुका था। इससे रवीना ने उसके पास आना कम कर दिया था। वह घर से चली जाती थी, फिर कई-कई दिन तक बाहर रहने के बाद कभी-कभी ही घर में आती थी। वह जब भी आती थी, तब ही झगड़ा होता था। वह होली पर भी आई थी, तब भी प्रवीन से उसकी कहासुनी हुई।

रवीना सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटो शेयर करती रहती थी।
हत्या की प्लानिंग: 23 मार्च को झगड़ा हुआ, उसी दिन हत्या की ठान ली रवीना ने गिरफ्तारी के बाद भिवानी पुलिस को बताया- मैं 23 मार्च को प्रवीन से मिलने गई थी। उस समय प्रवीन घर पर नहीं था। जब वह आया तो घर पर मुझे देखकर गुस्सा होने लगा। इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। उसी समय गुस्से में मैंने प्रवीण को मारने का प्लान बनाया।
रवीना ने कहा- मेरी सास का निधन हो चुका है। ससुर सुभाष हलवाई है, जो अकसर बाहर रहते हैं। झगड़े के दिन भी वह बाहर थे। प्रवीन के 2 और भाई हैं। उनका मकान 2 मंजिला है। नीचे के हिस्से में प्रवीण का छोटा भाई संदीप रहता है। जिसकी पंचकूला में ड्यूटी है। उसकी पत्नी यहीं रहती है। प्रवीन का बड़ा भाई भी अपने परिवार के साथ बाहर रहता है।
मैं पति प्रवीन के साथ ऊपर के कमरे में रहती थी। इस 2 मंजिला घर में केवल तीन ही लोग थे। एक पति प्रवीन, दूसरी मैं पत्नी रवीना और तीसरी घर के नीचे रहने वाली देवर संदीप की पत्नी। इसलिए हत्या के लिए यह सबसे सटीक मौका लगा।

हरियाणवी गाने पर रील में एक्टिंग करती पत्नी रवीना।
हत्या कैसे की: बॉयफ्रेंड को बुलाया, सोते पति का चुन्नी से गला घोंटा रवीना ने पुलिस को बताया- 25 मार्च को मुझे मौका मिल गया। मैंने बॉयफ्रेंड सुरेश को फोन कर कहा कि आज प्रवीन का काम तमाम करना है। वह रात को घर आने के लिए तैयार रहे।
रात करीब 9 बजे प्रवीन सो गया। इसके बाद सुरेश बाइक लेकर घर आ गया। घर की जिस पहली मंजिल पर हम रहते थे, उसका रास्ता बाहर से है। इसलिए सुरेश गुपचुप ऊपर आ गया। नीचे रहती देवर की पत्नी को पता नहीं चला।
जैसे ही सुरेश ऊपर आया तो वह भी वहां खड़ा हो गया। इसके बाद मैंने अपनी चुन्नी निकाली और सोते हुए प्रवीन के गले पर कसकर बांधकर दबा दिया। वह छटपटाने लगा तो सुरेश ने उसके हाथ-पैर कसकर पकड़ लिए। थोड़ी ही देर में प्रवीन ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

रवीना ने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर पति की लाश इसी नाले में फेंकी थी।
लाश ठिकाने लगाने की प्लानिंग: हादसा लगे, इसलिए नाले में फेंका पहले से तय प्लान के मुताबिक मौत के बाद दोनों ने इसे हादसा बनाने की तैयारी की। दोनों ने तय किया कि प्रवीन का शव बाहर ऐसी जगह फेंक देंगे, जिससे यह हत्या नहीं बल्कि हादसा लगे। पहले तय किया कि शव को नहर में फेंक देंगे। कई दिन तक शव नहीं मिलेगा। जब तक वह किसी को मिलेगा तो फूलकर गल चुका होगा तो उसकी पहचान नहीं होगी। अगर पहचाना भी गया तो लोग इसे हादसा मान लेंगे।
प्लानिंग के तहत वह घर में रह रही देवरानी और आसपास के लोगों के सोने का इंतजार करते रहे। रात करीब 12 बजे सब कुछ शांत हो गया। बाहर कोई हलचल नहीं थी। तब उन्होंने प्रवीन की लाश को चादर में लपेटा। फिर उसे बाहर की सीढ़ियों से नीचे उतारा।
इसके बाद सुरेश बाइक चलाने लगा। बीच में प्रवीन को जिंदा आदमी की तरह बिठा दिया। पीछे उसे पकड़कर रवीना बैठ गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शव को करीब 12 बजकर 55 मिनट पर लेकर गए हैं। इसके बाद वह दिनोद रोड नाले के पास पहुंचे तो लाश वहां फेंक दी। करीब एक घंटे बाद वह वापस लौट आए।

रवीना ने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर पति प्रवीन की लाश दिनोद रोड के पास नाले में फेंकी थी।
कत्ल के बाद अनजान बनने की कोशिश करती रही रवीना रवीना ने पुलिस को बताया- शव फेंकने के बाद मैं ससुराल आ गई। प्रेमी सुरेश अपने घर हांसी चला गया। यह सब हमारी पहले से तय प्लानिंग का हिस्सा था। मैं अगले दिन मायके चली गई। 28 मार्च को ससुराल लौट आई। तब सब प्रवीन को ढूंढ रहे थे। मैं भी सबके साथ उसे ढूंढने का नाटक करने लगी।

इंस्टाग्राम रील में नाचती रवीना।
लाश गल गई, लेकिन हाथ में टैटू से पहचान हुई हत्या कर फेंकने के 4 दिन बाद 29 मार्च को प्रवीण का शव मिल गया। तब तक शव काफी गल चुका था। उसकी पहचान मुश्किल थी। मगर, प्रवीन ने हाथ पर अपने नाम का टैटू बना रखा था। पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के चौकी और थानों में सर्कुलेट की। 30 मार्च को गुजरों की ढाणी के रहने वाले लोग थाने पहुंचे और बताया कि प्रवीण उनका बेटा है, जो 25 मार्च से लापता था।

वारदात वाली रात को दोनों आरोपी बाइक से जाते दिखे थे। उन्होंने बीच में प्रवीन को मारकर रखा हुआ था, जो चादर से ढका था। इनसेट में आरोपी पत्नी रवीना (दाएं) और प्रेमी सुरेश (बाएं) का फाइल फोटो।
पोस्टमॉर्टम में हत्या, सीसीटीवी से सारा राज खुला इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया, जिसमें पता चला कि प्रवीण को गला घोंटकर मारा गया। इससे परिवार को हत्या किए जाने के बारे में पता चला। मृतक के चचेरे भाई प्रदीप ने कहा- प्रवीन का अंतिम संस्कार करने के बाद हमने खुद ही CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। चूंकि प्रवीन 25 मार्च से लापता था तो उसी दिन से इसकी शुरुआत की।
इसी बीच एक फुटेज में हमें रवीना बाइक पर पीछे बैठकर जाती दिखी। बाइक चलाने वाला प्रवीन नहीं कोई और था। बीच में चादर से ढका हुआ आदमी जैसा सामान नजर आया। हमें शक हुआ कि हो न हो, वह प्रवीन की ही लाश है। शक होने पर हमने CCTV फुटेज पुलिस को सौंपी दी। पुलिस ने फुटेज देखी तो रवीना को पूछताछ के लिए बुलाया। शुरुआत में पूछताछ में वह इधर-उधर की बातें करने लगी। उसने कहा कि उनका इस मामले से लेना देना नहीं है। पुलिस ने तब तक सुरेश की भी पहचान कर ली।
उसे भी पूछताछ के लिए लाया जा चुका था। मगर, जब पुलिस ने 25 मार्च की रात वाली CCTV फुटेज दिखाई तो दोनों के चेहरे के रंग उड़ गए। इसे बाद दोनों ने कबूल किया की उन्होंने ही प्रवीन की हत्या की। फिर रात में शव को नाले में फेंक दिया, ताकि यह हादसा लगे।