
पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा से पूछताछ करने के लिए उनके घर पुलिस पहुंची। इनसेट में बाजवा का फाइल फोटो।
पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ मोहाली के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
.
बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं।” सुबह पंजाब पुलिस की टीम बाजवा के चंडीगढ़ स्थित घर पहुंची थी। यहां उनसे पूछताछ की गई।
CM भगवंत मान ने सुबह वीडियो जारी कर कहा, “उनके पास ग्रेनेड आने की इन्फॉर्मेशन आई कहां से? क्या पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन है जो आतंकवादी उनसे सीधे फोन पर बात कर रहे हैं?”
हालांकि, प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं। वह अपना सोर्स नहीं बताएंगे।

बाजवा ने टीवी पर यह बयान दिया था
दरअसल, बाजवा हाल में एक टीवी प्रोग्राम में पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब की सुरक्षा से जुडे़ सवाल पर बाजवा ने कहा-

अब पंजाब पुलिस लोगों को प्रोटेक्ट नहीं करती। शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद को प्रोटेक्ट करने में लग पड़ती है। अब कालिया साहब (भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया) के घर पर अटैक होकर हटा है। मुझे पता चला है कि 50 बम आए हैं। पता नहीं, यह जानकारी पंजाब के CM भगवंत मान को है या नहीं। 18 बम चले हैं, जबकि 32 अभी बचे हैं।

काउंटर इंटेलिजेंस की AIG रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि वह पूछताछ के लिए बाजवा के घर पहुंची थीं, लेकिन बाजवा ने उन्हें कुछ नहीं बताया। जबकि, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत जरूरी है।
CM ने वीडियो जारी कर सवाल उठाए…
1. पाकिस्तान से बाजवा के कौन से कनेक्शन पुलिस की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- क्या बाजवा के पास यह इन्फॉर्मेशन आई थी? पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन हैं कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन कर बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? ये इन्फॉर्मेशन न इंटेलिजेंस के पास है, न केंद्र सरकार से आया है, लेकिन इतने बड़े विपक्ष के नेता के पास आई है।
2. बाजवा के पास सूचना थी तो पुलिस को क्यों नहीं बताया उन्होंने कहा कि यदि बाजवा के पास ऐसी सूचना थी तो उनकी जिम्मेदारी थी कि पंजाब पुलिस को बताते कि यहां पर बम हैं। क्या वह इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर यह झूठ है तो क्या वह पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं?
3. बाजवा अपना सोर्स बताएं, नहीं तो बड़ा एक्शन लेंगे प्रताप सिंह बाजवा को साफ-साफ यह बताना पड़ेगा कि उनके पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई? उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं जो उन्हें सीधे ऐसी इन्फॉर्मेशन दे रहे हैं? और ऐसा नहीं है तो वह दहशत फैला रहे हैं और इस पर बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

CM भगवंत मान ने पुलिस कार्रवाई के बाद बयान जारी कर बाजवा पर सवाल उठाए।
AAP प्रधान ने मीडिया के सामने रखा पुराना पत्र इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा, “कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम रहते सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने साफ लिखा था कि बाजवा के आतंकवादियों से लिंक हैं।” इस दौरान उन्होंने यह पत्र भी मीडिया के सामने रखा।
अरोड़ा ने आगे कहा, “अगर पंजाब में कोई धमाका होता है उसके लिए बाजवा जिम्मेदार होंगे। क्योंकि वो न तो कोई सूचना शेयर कर रहे हैं और ना ही पंजाब पुलिस व सरकार को सहयोग कर रहे हैं।”
कार्रवाई पर बाजवा क्या बोले…
- मेरे सोर्स ने मुझे जानकारी दी: पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पुलिस की कार्रवाई पर कहा- मैं पूरे पंजाब को बताना चाहता हूं कि में सीएलपी नेता हूं। जिम्मेदार पद है। 10-15 सालों से माहौल खराब है। मैंने एक टीवी इंटरव्यू दिया था जो कि आज चला है। मुझे मेरे सोर्स ने जानकारी दी कि 50 बम पंजाब में आए। इनमें से 18 चल चुके। उनमें से एक अटैक मनोरंजन कालिया के घर हुआ है। ऐसे में मुझे अलर्ट रहना चाहिए। मेरे पिता पर भी हमला हुआ था। इसके बाद मुझ पर हमला हो चुका है। सेंटर, पंजाब और अन्य जगहों पर मेरे सोर्स हैं। मैं 4 मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुका हूं।
- मुझे पुलिस अधिकारियों ने घर पर रोका: बाजवा ने कहा- सुबह ही पुलिस के सीनियर अधिकारी का इस बारे में फोन आया था। इसके बाद 2 अधिकारी मिलने के लिए घर आए। उन्होंने कहा कि पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमला हुआ है, थानों पर हमले हो चुके हैं, लेकिन उनके हमलावरों की जानकारी नहीं मिली है।
- मैं पूरा सहयोग करूंगा: बाजवा का कहना है- दुख है कि बैसाखी का दिन है। किसानों की फसल आने का समय है और इंटेलिजेंस ने अफसर भेज दिए हैं। मान साहब अगर आप केस करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। पंजाब को संजीदगी से लो। मैं अपनी तरफ से पूरा सहयोग करूंगा।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढ़ें…
पंजाब में पूर्व मंत्री के घर ग्रेनेड फेंकने वाले पकड़े:DGP बोले- पाकिस्तान से ISI ने हमला करवाया, लॉरेंस गैंग का कनेक्शन सामने आया

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ। ई-रिक्शे में बैठकर आए कुछ लोगों ने उनके घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही थे। पूरी खबर पढ़ें…