
- Hindi News
- National
- A Person Who Settled Bangladeshis In Ahmedabad Was Arrested From Rajasthan
अहमदाबाद28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदोला में मेगा डिमॉलिशन की कार्रवाई के बाद ही लल्ला फरार था।
अहमदाबाद में चंदोला झील के पास अवैध दबाव हटाने का काम चल रहा है। इस बीच पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों को बस्ती में बसाने वाले कुख्यात लल्ला बिहारी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। चंदोला में मेगा डिमॉलिशन की कार्रवाई के बाद ही लल्ला फरार था।
मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला लल्ला बिहारी ने चंदोला झील के इलाके को मिनी बांग्लादेश बना दिया था। उसके बेटे फतेह मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, अब बांग्लादेशियों के लिए चल रहे पूरे रैकेट का सही ब्यौरा सामने आएगा।

बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी के फॉर्म हाउस पर भी बुलडोजर चलवा दिया गया है।
पांच घरों में चार पत्नियों के साथ रहता था क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लल्ला बिहारी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। लल्ला बिहारी के खिलाफ दो मामले दर्ज किये गये हैं। जानकारी सामने आई है कि स्थानीय नेताओं ने दस्तावेज के लिए फर्जी लेटर पैड बनवा रखे थे, जिनकी जांच जारी है।
लल्ला बिहारी के बेटे फतेह मोहम्मद से पूछताछ के दौरान पुलिस को लल्ला बिहारी से जुड़े 5 घरों के पते मिले हैं। लल्ला बिहारी इन पांच घरों में चार पत्नियों के साथ रहता था। सभी पांच घरों से कई बैंक खातों की जानकारी और बड़ी संख्या में बिल बुकें भी जब्त की गई हैं। दाणीलीमडा में नूर अहमदी सोसाइटी स्थित उसके एक घर से पैसे गिनने की मशीन और किराया रसीदों के सैकड़ों कट्टे भी बरामद किए गए हैं।

अहमदाबाद के चंदोला तालाब क्षेत्र में गुजरात पुलिस ने 2000 से ज्यादा घर गिराए।
अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी पुलिस जांच में पता चला है कि मूल रूप से अजमेर का रहने वाला लल्ला बिहारी ही पैसे लेकर यहां अवैध बांग्लादेशियों को बसाता था। लल्ला बिहारी यहां शेड वाले छोटे कमरे, दुकानें और गोदाम बनवाकर उन्हें किराए पर देता था। वह बांग्लादेशियों के लिए छोटे-मोटे काम धंधे का इंतजाम भी करता था। इसके लिए उसने बाकायदा एक पैकेज बना रखा था। परिवारों को बसाने के लिए तो वह 10 से 12 लाख रुपए तक लेता था। इस पैकेज के तहत वह बांग्लादेशियों के लिए रहने से लेकर उनके फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार करवाता था।
2000 गज के फार्महाउस को देख चौंके कमिश्नर कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर एक जगह आकर चौंक गए, जब उन्होंने झुग्गियों के बीच 2000 वर्ग गज में फैला एक शानदार फार्महाउस देखा। यह आलीशान फार्महाउस लल्ला बिहारी का था। हालांकि, बीते शनिवार से शुरू हुई बांग्लादेशियों के पकड़ने की मुहिम से पहले ही फरार हो गया, जिसे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार कर लिया।

मिनी बांग्लादेश कहा जाता है चंदोला झील का यह इलाका अहमदाबाद में दाणीलीमडा रोड पर स्थित चंदोला झील और उसके आसपास के क्षेत्र को मिनी बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह क्षेत्र 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह पूरा इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम है। जब भास्कर की टीम यहां पहुंची तो देखा कि सभी छोटी और संकरी गलियां गंदगी से पटी पड़ी थीं।
कुछ गलियां तो इतनी संकरी थीं कि वहां से साइकिल भी नहीं गुजर सकती थी। भास्कर की टीम एक स्थानीय नेता की मदद से पैदल बंगालीवास पहुंची। यह वही बंगाली बस्ती है जहां पश्चिम बंगाल से आए मुसलमान सालों से रह रहे हैं। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते यहां के आस-पास रह रहने भारतीय मुसलमानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिरासत में लिए गए लोगों में से 200 की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है।
चंदोला इलाके से 890 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया पुलिस ने बीते दो दिन में इस इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 200 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद शुरू की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया है। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं।
फिलहाल, सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं। अभी पूछताछ की जा रही है। वैध दस्तावेज नहीं मिले तो सरकार सबको उनके देश भेजेगी।
अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ हुए एक्शन की ये खबर भी पढ़ें…
अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन:गुजरात हाईकोर्ट ने भी स्टे की याचिका ठुकराई

अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाए गए थे। यहां 18 हजार वर्ग फुट में फैले क्षेत्र के अतिक्रमण को साफ किया जा चुका है। पूरी खबर पढ़ें…