
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली में शुक्रवार सुबह तीन घंटे में करीब 3 इंच बारिश हुई। तेज हवा चलने से विमानों के उड़ान भरने में दिक्कत आई। 200 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की टीन शेड टूटकर गिर गई।
वहीं लुटियंस इलाके में करीब 25 से ज्यादा पेड़ गिरे। पेड़ गिरने से गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा। कुछ गाड़ियां पेड़ की जड़ और टहनी में हवा में लटक गईं। नजफगढ़ में एक घर गिरने से चार की मौत हो गई।
बारिश की 10 PHOTOS…

बारिश के चलते पेड़ जमीन से उखड़ गया और कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के नजफगढ़ में तूफान और बारिश के बाद पेड़ जड़ से उखड़ गया।

दिल्ली के शेख सराय इलाके में पेड़ टूटने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। एक कार तो हवा में लटक गई।

दिल्ली की पूर्व चैंपियन (जूनियर) स्प्रिंटर संगीता कुमार के शाहपुर जट्ट स्थित घर का कुछ हिस्सा पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।

सड़क पर बारिश के पानी से जलभराव हो गया। गाड़ियां पानी के बीच से निकलती हुईं।

नजफगढ़ के खरकरी नहर गांव में एक घर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में मिंटो ब्रिज अंडरपास के नीचे पानी के बीच गाड़ियां निकलती हुईं।

तेज बारिश के बीच रेन कोट पहनकर खुद को बचाते सुरक्षाकर्मी।

आंधी- बारिश के चलते IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल–3 की टीन शेड और लोहे का स्ट्रक्चर गिरा।