Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray at party event Nashik | उद्धव बोले- मरने तक हिंदुत्व नहीं छोड़ूंगा: भाजपा का घिसा-पिटा हिंदुत्व मंजूर नहीं; बोले- शिवसेना के बिना BJP राम मंदिर नहीं बना पाती

Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray at party event Nashik | उद्धव बोले- मरने तक हिंदुत्व नहीं छोड़ूंगा: भाजपा का घिसा-पिटा हिंदुत्व मंजूर नहीं; बोले- शिवसेना के बिना BJP राम मंदिर नहीं बना पाती


नासिक48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उद्धव ने कहा- जलती हुई मशाल पार्टी का चुनाव चिन्ह हो सकता है, लेकिन भगवा इसकी पहचान है। - Dainik Bhaskar

उद्धव ने कहा- जलती हुई मशाल पार्टी का चुनाव चिन्ह हो सकता है, लेकिन भगवा इसकी पहचान है।

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ा है, हिंदुत्व की विचारधारा से मुंह नहीं मोड़ा है। भाजपा का घिसा-पिटा हिंदुत्व उन्हें स्वीकार नहीं है। भाजपा ने उद्धव पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप लगाया था। इस पर उद्धव ने यह बात नासिक में पार्टी के संकल्प शिबिर में कही।

उद्धव बोले- भाजपा झूठी कहानी फैला रही है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया। शिवसेना (UBT) के हिंदुत्व का मतलब राष्ट्रवाद है। जलती हुई मशाल पार्टी का चुनाव चिन्ह हो सकता है, लेकिन भगवा इसकी पहचान है। मैं भाजपा के घिसे-पिटे हिंदुत्व को स्वीकार नहीं करता।

शिवसेना (UBT) ने नासिक के गोविंदनगर में संकल्प शिविर आयोजित किया।

शिवसेना (UBT) ने नासिक के गोविंदनगर में संकल्प शिविर आयोजित किया।

ठाकरे के बयान की 2 बड़ी बातें…

  • राज्यपाल को राजभवन से हटाएं उसे स्मारक बनाएं : ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल को कहीं और शिफ्ट किया जाए। मुंबई के राजभवन को शिवाजी महाराज के स्मारक में बदला जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा को शिवाजी महाराज के प्रति सच्चा सम्मान है, तो केंद्र सरकार उनकी जयंती पर पूरे देश में अवकाश घोषित करे।
  • शिवसेना के बिना राममंदिर नहीं बन पाता : ठाकरे बोले- जब 1992 में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, तब भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने माफी मांगी थी। जबकि बालासाहेब ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढांचा गिराया है, तो उन्हें गर्व है।

पहले कहा था- BJP जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल पर गृह मंत्री अमित शाह और BJP सांसदों के भाषण पर टिप्पणी की थी।

ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘BJP और उसके सहयोगियों ने मुसलमानों के बारे में जो चिंता दिखाई है, उससे मुहम्मद अली जिन्ना भी शर्मिंदा हो जाएंगे।

BJP हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है। उन्होंने BJP को चुनौती दी कि अगर वह मुसलमानों को नापसंद करते हैं तो अपनी पार्टी के झंडे से हरा रंग हटा दें।

महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर

महाकुंभ न जाने के मुद्दे पर उद्धव ने कहा था कि हम मोहन भागवत के फॉलोअर हैं। दरअसल संघ प्रमुख ने भी महाकुंभ में स्नान नहीं किया था। उद्धव ने मुंबई के कालिदास नाट्यगृह में 9 मार्च को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में यह बात कही थी।

उन्होंने कहा था- कुछ लोगों ने मुझसे सवाल किया कि आप कुंभ में नहीं गए। कुछ लोग मतलब ये गद्दार दाढ़ी (एकनाथ शिंदे) वहां डुबकी मारकर आए और कहा उद्धव ठाकरे नहीं गए। हम मोहन भागवत के फॉलोअर हैं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 27 फरवरी को कहा था कि महाकुंभ में शामिल न होने वालों से पूछा जाना चाहिए, उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। बालासाहेब ठाकरे ने नारा दिया था ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ लेकिन अब वे (उद्धव ठाकरे) खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं।

——————————————————

बयानबाजी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

उद्धव की शिवसेना बोली-भारत को हिंदू पाकिस्तान बनाया जा रहा, मोदी-शाह देश को टुकड़ों में बांटकर जाएंगे

शिवसेना उद्धव के मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुखपत्र में लिखा गया- मोदी-शाह का राज एक दिन जाएगा, लेकिन जाते-जाते वह देश को टुकड़ों में बांटकर जाएंगे। पिछले दस सालों में भारत में हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग राष्ट्र बन गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…



Source link