Income tax department gives a jolt to pottery maker | मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले को इनकम टैक्स का नोटिस: विभाग ने कहा- फर्जी कंपनी बनाकर डायमंड-गोल्ड का बिजनेस, 13 करोड़ का लेन-देन किया – Bundi News

Income tax department gives a jolt to pottery maker | मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले को इनकम टैक्स का नोटिस: विभाग ने कहा- फर्जी कंपनी बनाकर डायमंड-गोल्ड का बिजनेस, 13 करोड़ का लेन-देन किया – Bundi News


बूंदी के कुम्हार विष्णु प्रजापत को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजकर टैक्स चोरी का आरोप लगाया है।

मिट्‌टी के बर्तन बनाकर गुजर-बसर करने वाले कुम्हार विष्णु प्रजापत इनकम टैक्स विभाग की नजरों में करोड़पति हैं। आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनी बनाकर करीब 13 करोड़ का लेनदेन तो किया, पर टैक्स जमा नहीं किया। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है। उधर, विष्णु के

.

11 मार्च को मिला नोटिस झालीजी का बराना गांव के रहने वाले विष्णु प्रजापत ने विष्णु ने साइबर पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। विष्णु ने 11 मार्च को मिले इनकम टैक्स के नोटिस का हवाला देते हुए कहा है- मेरे आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। मेरी न ही कोई कंपनी है, न ही मैंने अपने अकाउंट में इतनी बड़ी रकम का लेनदेन किया है। फिर भी नोटिस आ गया है।

आयकर विभाग के नोटिस जारी करने के बाद कुम्हार विष्णु प्रजापत ने पुलिस की शरण ली है।

आयकर विभाग के नोटिस जारी करने के बाद कुम्हार विष्णु प्रजापत ने पुलिस की शरण ली है।

नोटिस में क्या लिखा है, पढ़िए… 19 मार्च 2020 को मुंबई के मिरगांव में भूमिका ट्रेडिंग नाम से कंपनी रजिस्टर की गई। इसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन विष्णु के आधार कार्ड और पैनकार्ड के आधार पर कराया गया है। फर्म का जीएसटी नंबर 27CWXXXXXXXXXZP है।विष्णु के पैनकार्ड नंबर के माध्यम से मुंबई में डायमंड और गोल्ड का बिजनेस किया जा रहा है। इसका जीएसटी बकाया है।

इस फर्म ने वित्त वर्ष 2020-21 में सुरेन्द्र सिंह बार्बल के नाम से 10.61 करोड़ रुपए का लेन-देन किया। साथ ही मेहित क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2.83 करोड़ रुपए का व्यापार किया गया।

मिट्टी के बर्तन बनाकर जीवनयापन करने वाले विष्णु ने दोषियों के पर कार्रवाई की मांग की है।

मिट्टी के बर्तन बनाकर जीवनयापन करने वाले विष्णु ने दोषियों के पर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित बोला- मैं गरीब हूं, मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग हुआ है पीड़ित विष्णु ने कहा- मैं किसी भी फर्म या कारोबारी को नहीं जानता। नोटिस में जो भी जानकारी दी गई है, उसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम। मैं गरीब हूं। बदमाशों ने मेरे डॉक्यूमेंट का दुरुपयोग किया है।

दूसरी ओर, डीएसपी अनिल जोशी ने बताया- यह साइबर क्राइम का मामला नहीं है। इन्होंने कोई अकाउंट खुलवाया होगा। इनके डाक्यूमेंट्स उनके पास कैसे गए यह एक जांच का विषय है। जांच के लिए इस मामले को गेंडोली थाना भेजेंगे।

कंटेंट: कन्यालाल



Source link