ATM Train | Mumbai Manmad Panchwati Express Train ATM Machine | पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली ATM वाली ट्रेन: मुंबई-मनमाड रूट पर सफर के दौरान यात्री अब निकाल सकेंगे कैश; ट्रायल सफल

ATM Train | Mumbai Manmad Panchwati Express Train ATM Machine | पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली ATM वाली ट्रेन: मुंबई-मनमाड रूट पर सफर के दौरान यात्री अब निकाल सकेंगे कैश; ट्रायल सफल


मुंबई8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे। - Dainik Bhaskar

यह एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे।

मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें एटीएम मशीन लगाई गई है। इस सुविधा की शुरुआत भारतीय रेलवे के इनोवेटिव एंड नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (INFRIS) के तहत की गई है।

यह एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया है और इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब यात्री ट्रेन में सफर करते हुए भी कैश निकाल सकेंगे, जिससे खास तौर पर लंबे सफर के दौरान उन्हें बड़ी सुविधा मिलेगी।

यह एटीएम भुसावल रेलवे मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी से लगाया गया है। हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच कुछ जगहों पर नेटवर्क की थोड़ी दिक्कत देखी गई, लेकिन पूरे सफर में मशीन ने अच्छी तरह काम किया।

एटीएम के लिए ट्रेन में पूरा नेटवर्क सिस्टम लगाया गया है। जिससे उसकी कनेक्टिविटी बनी रहे।

एटीएम के लिए ट्रेन में पूरा नेटवर्क सिस्टम लगाया गया है। जिससे उसकी कनेक्टिविटी बनी रहे।

मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी एटीएम सर्विस मिलेगी

भुसावल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया, “ एटीएम के ट्रायल के परिणाम सकारात्मक रहे हैं। अब लोग सफर के दौरान भी पैसे निकाल सकेंगे। हम मशीन की परफॉर्मेंस पर लगातार नजर रखेंगे। दिलचस्प बात यह है कि यह एटीएम मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध रहेगा क्योंकि दोनों ट्रेनें एक ही रेक साझा करती हैं।“

सुरक्षा के लिए एटीएम को शटर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया

एटीएम के लिए बनाए गए स्पेस में सुरक्षा के लिए शटर लगाया गया है।

एटीएम के लिए बनाए गए स्पेस में सुरक्षा के लिए शटर लगाया गया है।

22 डिब्बों वाली इस ट्रेन में सभी डिब्बे वेस्टीब्यूल से जुड़े हुए हैं, जिससे सभी यात्री एटीएम तक पहुंच सकते हैं। इस मशीन से सिर्फ पैसे निकालने ही नहीं, बल्कि चेकबुक ऑर्डर करने और अकाउंट स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी दी गई है।

सुरक्षा के लिए एटीएम को शटर सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर यह सेवा यात्रियों के बीच लोकप्रिय होती है तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है।

——————————

ट्रेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

PM ने रामेश्वरम में नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया:एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (नए पम्बन ब्रिज) का उद्घाटन किया। 2.08 किमी लंबे ब्रिज की नींव नवंबर 2019 में मोदी ने ही रखी थी। भाषा विवाद के कारण तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन कार्यक्रम में नहीं आए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link