PM Narendra Modi Haryana Visit Video Update | Hisar Airport Inauguration | Yamunanagar Thermal Plant Inauguration | हरियाणा में PM मोदी की आज 2 रैलियां: प्रदेश के पहले एयरपोर्ट, थर्मल प्लांट समेत 5 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे; हिसार-अयोध्या फ्लाइट रवाना करेंगे – Hisar News

PM Narendra Modi Haryana Visit Video Update | Hisar Airport Inauguration | Yamunanagar Thermal Plant Inauguration | हरियाणा में PM मोदी की आज 2 रैलियां: प्रदेश के पहले एयरपोर्ट, थर्मल प्लांट समेत 5 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे; हिसार-अयोध्या फ्लाइट रवाना करेंगे – Hisar News


हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइट रवाना करने के बाद PM पास में ही रैली को संबोधित करेंगे। उसके लिए मंच तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) हरियाणा आ रहे हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को

.

यहां से PM दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर जाएंगे। वहां 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को PM मोदी पानीपत आए थे, जहां उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की थी।

CM सैनी ने लिया तैयारी का जायजा रविवार रात को CM नायब सैनी PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हिसार पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे। सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हिसार, बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। इस मौके पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा, हांसी के विधायक विनोद भ्याना और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।

मंत्री और विधायकों के साथ हिसार में PM मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नायब सैनी।

मंत्री और विधायकों के साथ हिसार में PM मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नायब सैनी।

सिलसिलेवार जानिए प्रधानमंत्री किन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे…

1. हिसार में एयरपोर्ट के टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट पहुंचकर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार जैसा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दिसंबर 2023 में वेंसा इन्फ्रास्ट्रक्चर को 503 करोड़ में नए शंख के आकार के इंटरनेशनल टर्मिनल-1 का टेंडर दिया था। इसमें एक मॉडर्न यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल है।

हिसार एयरपोर्ट पर शंख के आकार का इंटरनेशनल टर्मिनल बनाया जाएगा।

हिसार एयरपोर्ट पर शंख के आकार का इंटरनेशनल टर्मिनल बनाया जाएगा।

2. रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करेंगे मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा।

रेवाड़ी बाइपास 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

रेवाड़ी बाइपास 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

3. भिवानी में 531 करोड़ से बना मेडिकल कॉलेज मोदी हिसार से ही वर्चुअली भिवानी में बने मेडिकल कॉलेज को भी जनता को सौंपेंगे। इस पर करीब 531 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरुआती दौर में 15 OPD शुरू होंगी। इसके लिए 39 असिस्टेंट प्रोफेसर लगा दिए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही बच्चों के दाखिले के लिए 150 सीट होंगी। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। जुलाई में दाखिले भी शुरू हो जाएंगे।

भिवानी मेडिकल कॉलेज में 150 MBBS की सीटें और 300 बेड का अस्पताल होगा।

भिवानी मेडिकल कॉलेज में 150 MBBS की सीटें और 300 बेड का अस्पताल होगा।

4. यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का शिलान्यास करेंगे PM मोदी यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 52 महीने में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यवसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।

यमुनानगर में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट से हरियाणा की बिजली जरूरतें पूरी होंगी।

यमुनानगर में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट से हरियाणा की बिजली जरूरतें पूरी होंगी।

5. यमुनानगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनेगा प्रधानमंत्री मोदी के “गोबर्धन मिशन” से प्रेरित होकर यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में 90 करोड़ रुपए की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2600 टन होगी। यह प्लांट न केवल जैविक कचरे के प्रबंधन में सहायक होगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करेगा।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट में ​शंखनुमा टर्मिनल, 1 लाख नौकरी, कार से सस्ता ​​​​​​प्लेन का किराया, टाइमिंग जानें

हरियाणा के हिसार में पहला एयरपोर्ट 7,200 एकड़ जमीन पर तैयार हो रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) हुआ है। पढ़ें पूरी खबर



Source link