call Girls Meeting pretext beaten man robbed six arrest gurugram | गुरुग्राम में कॉल गर्ल से मिलाने के बहाने लूटपाट: लालच देकर होटल से बुलाया, कार में पीटा, 59 हजार लूटे; ऑनलाइन मिला था नंबर – gurugram News

call Girls Meeting pretext beaten man robbed six arrest gurugram | गुरुग्राम में कॉल गर्ल से मिलाने के बहाने लूटपाट: लालच देकर होटल से बुलाया, कार में पीटा, 59 हजार लूटे; ऑनलाइन मिला था नंबर – gurugram News


गुरुग्राम में कॉल गर्ल देने के बहाने बुलाकर मारपीट और लूट करने के आरोपी।

गुरुग्राम में कॉल गर्ल प्रोवाइड कराने के नाम पर एक व्यक्ति से मारपीट कर 59,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर दो लड़कियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

.

गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने 12 अप्रैल को चकरपुर थाने में आकर शिकायत की कि उसने एक होटल में कमरा बुक कराया था।

रात को कॉल गर्ल ढूंढने के लिए उसने ऑनलाइन नंबर सर्च किया और वॉट्सऐप के जरिए नंबर पर संपर्क किया। कुछ देर बाद होटल के पास एक वर्ना कार आई और उसे कार में बैठा लिया गया।

पैसे मांगे, मना करने पर पिटाई कर दी

जैसे ही वह कार में बैठा तो आरोपियों ने पैसे मांगे। मना करने पर उसकी पिटाई कर दी। आरोपियों में चार पुरुष और दो महिलाएं थीं। उन्होंने उसकी पिटाई की, उसका मोबाइल छीन लिया और पासवर्ड पूछ लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद आरोपी उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।

इस शिकायत पर सेक्टर-29 थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने सेक्टर-39 से छह लोगों को गिरफ्तार किया।

कॉल गर्ल देने के बहाने बुलाकर मारपीट और लूट करने के आरोपियों में दो लड़कियां भी हैं।

कॉल गर्ल देने के बहाने बुलाकर मारपीट और लूट करने के आरोपियों में दो लड़कियां भी हैं।

आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान मुस्कान (गांव बावड़खेड़ा, जिला जसपुर, उत्तराखंड), ललिता (गांव नंगला माई, जिला एटा, उत्तर प्रदेश), सौरभ अरोड़ा (गांव घाडसाजा, जिला गंगानगर, राजस्थान), प्रदीप मीणा (गांव ब्यौर, जिला सीकर, राजस्थान), सोनू चौधरी (गांव डाकपुरी, जिला अलवर, राजस्थान) और जयप्रकाश शर्मा (मालाखेड़ा, जिला अलवर, राजस्थान) के रूप में हुई है।

गुरुग्राम में कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के बहाने मारपीट और लूट के आरोपी।

गुरुग्राम में कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के बहाने मारपीट और लूट के आरोपी।

प्रदीप पर पहले से भी केस

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि आरोपी प्रदीप पर लूट करने के संबंध में एक केस पहले भी गुरुग्राम में दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक कार व एक चाकू बरामद किया गया है। आगे की पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।



Source link