Arms and ammunition recovered in Kishtwar, Jammu and Kashmir | किश्तवाड़ एनकाउंटर के बाद बरामद सामान पर पाकिस्तान का पता: हथियार और गोला-बारूद मिला, 11 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने 3 जैश आतंकी मारे थे

Arms and ammunition recovered in Kishtwar, Jammu and Kashmir | किश्तवाड़ एनकाउंटर के बाद बरामद सामान पर पाकिस्तान का पता: हथियार और गोला-बारूद मिला, 11 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने 3 जैश आतंकी मारे थे


जम्मू-कश्मीर24 मिनट पहलेलेखक: रउफ डार

  • कॉपी लिंक
सुरक्षा बलों ने 1 M4 राइफल, 2 Ak47 राइफल, 11 मैगजीन, 65 M4 गोलियां और Ak47 की 56 गोलियां, साथ ही टोपी, दवाइयां,  प्राथमिक उपचार सामग्री और मोजे बरामद किए हैं। - Dainik Bhaskar

सुरक्षा बलों ने 1 M4 राइफल, 2 Ak47 राइफल, 11 मैगजीन, 65 M4 गोलियां और Ak47 की 56 गोलियां, साथ ही टोपी, दवाइयां,  प्राथमिक उपचार सामग्री और मोजे बरामद किए हैं।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 11 अप्रैल की देर रात को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद से जारी सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने शनिवार को 1 M4 राइफल, 2 Ak47 राइफल, 11 मैगजीन, 65 M4 गोलियां और Ak47 की 56 गोलियां, साथ ही टोपी, दवाइयां, प्राथमिक उपचार सामग्री और मोजे बरामद किए हैं।

दवाओं पर पाकिस्तान और लाहौर का पता लिखा है। अधिकारियो के अनुसार मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था।

वहीं, जम्मू-जिले के अखनूर में शनिवार को एक मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। यहां शुक्रवार देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ था। सेना ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी।

इससे पहले 4 और 5 अप्रैल को जम्मू में LoC पर RS पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। 1 अप्रैल को LoC पर एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों मारे गए थे।

सेना ने शहीद JCO को श्रद्धांजलि दी

शहीद हुए जवान JCO कुलदीप चंद को व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने श्रद्धांजलि दी। कोर ने लिखा, ‘GOC व्हाइट नाइट कोर और सभी सैनिक सूबेदार कुलदीप चंद की सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। वे आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।’ कुलदीप चंद 9 पंजाब रेजिमेंट के सिपाही थे। वे जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) के पद पर तैनात थे।

1 अप्रैल को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी

1 अप्रैल को LoC से सटे इलाके में 3 माइन ब्लास्ट हुए और पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई थी। इसी समय आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की थी। जिसमें 4 से 5 घुसपैठियों मारे गए थे।

सेना ने कहा- हमारे सैनिकों ने फायरिंग का जबाव दिया। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भारतीय सेना LoC पर शांति बनाए रखने के लिए साल 2021 के DGSMO समझौते को बनाए रखने की अपील करती है।

20 दिन में 3 मुठभेड़, 3 एनकाउंटर

बीते 20 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों तीन मुठभेड़ हुई हैं। पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी। सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े 5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे थे।

28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ हुई। जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे। 31 मार्च की रात कठुआ में पंजतीर्थी मंदिर के पास तीसरी मुठभेड़ हुई। तीन आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। एक आतंकी के मारे जाने की भी बात सामने आई, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

28 मार्च को 4 जवान भी शहीद हुए थे

28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे। इनके अलावा DSP धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे।

कठुआ में सर्च ऑपरेशन की 3 तस्वीरें…

सेना के मुताबिक इलाके में 3 आतंकी छिपे हुए हैं।

सेना के मुताबिक इलाके में 3 आतंकी छिपे हुए हैं।

कठुआ के पंजतीर्थी मंदिर के पास आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल।

कठुआ के पंजतीर्थी मंदिर के पास आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल।

कृष्णा घाटी के पास LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।

कृष्णा घाटी के पास LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।

————————–

जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना का JCO शहीद:किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकी मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-जिले के अखनूर में शनिवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए। अखनूर के केरी बट्टल इलाके में शुक्रवार देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ था। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है। सेना ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link