वक्फ बिल का समर्थन करने के बाद के BJP सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को धमकियां मिल रही हैं। उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी धमकाया जा रहा है।
.
भास्कर से बात करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी है। शाहनवाज ने कहा, ‘वो ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
वहीं, शनिवार की शाम शाहनवाज हुसैन ने मिल रही धमकियों की शिकायत डीजीपी विनय कुमार से की है।
उन्होंने कहा-

मैं सच्ची बात करता हूं। CAA पर तब चीख-चीखकर मैं कहता था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है, लेकिन तब कितना बड़ा धरना हुआ।
दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शाहनवाज ने फेसबुक पर एक पोस्ट जरिए देशवासियों को बधाई दी थी। उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके खिलाफ कमेंट करने लगे।
मुसलमानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं- शाहनवाज
धमकी मिलने के बाद BJP नेता ने शनिवार को समस्तीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष इस बिल को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है।मुसलमानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बिल उनके ही फायदे के लिए है। इस बिल से गरीब मुसलमानों को आर्थिक फायदा होगा और उनकी स्थिति में सुधार आएगा।’
‘वक्फ बोर्ड में जहां भ्रष्टाचार था, अब वह समाप्त होगा। इस बिल के बाद वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग होगा। जिससे मुसलमानों को आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा।’

‘बिहार चुनाव में NDA का वोट बढ़ने वाला है’
BJP प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा था, ‘वक्फ बिल पास हो गया है। बिहार चुनाव में इसका अच्छा असर पड़ेगा। NDA का वोट बढ़ने वाला है। जदयू से जो कथित नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, वो कोई बड़े नेता नहीं है। उन्हें कोई नहीं जानता।’
‘मैंने तो उनका नाम भी कभी नहीं सुना था। बाद में पता चला कि वो JDU के नेता हैं। जदयू के सारे बड़े नेता एकजुट हैं।’
शाहनवाज ने कहा-

JDU, लोजपा और हम पार्टी के समर्थन से संसद के फ्लोर से वक्फ बिल पास हो गया है। यह बिल गरीब मुसलमानों, अनाथों और विधवाओं के अधिकारों को सुरक्षित करेगा। जो प्रभावशाली लोग वक्फ संपत्तियों पर कुंडली मारकर बैठे हैं और उन्हें लूट रहे हैं, उनकी खुली छूट खत्म हो गई है।

—————————————
ये खबर भी पढ़ें…
वक्फ बिल का विरोध, 7 मुस्लिम नेताओं ने JDU छोड़ी:कहा- मुख्यमंत्री ने भरोसा तोड़ा, डिप्टी सीएम बोले- कानून नहीं मानने वाले देशद्रोही, पाकिस्तान जाएं

JDU ने वक्फ बिल संशोधन बिल का समर्थन किया है। इसके बाद बिल को समर्थन देने से नाराज 7 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इनमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर से पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और मोतिहारी की ढाका विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद कासिम अंसारी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…