An under-construction house collapsed in Agra, three people were buried under the rubble, rescue operations are underway | आगरा में 4 दुकानें गिरीं, 2 की मौत: मलबे में दबा युवक चिल्लाता रहा, बहन को कॉल कर बोला-बचा लो; 10 को निकाला – Agra News

An under-construction house collapsed in Agra, three people were buried under the rubble, rescue operations are underway | आगरा में 4 दुकानें गिरीं, 2 की मौत: मलबे में दबा युवक चिल्लाता रहा, बहन को कॉल कर बोला-बचा लो; 10 को निकाला – Agra News


आगरा में शनिवार को 4 जर्जर दुकानें भरभराकर गिर गईं। हादसे के बाद 10 को मलबे से निकाला गया। जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस, दमकल और SDRF टीम का रेस्क्यू जारी है।

.

मलबे में दबे अजय चाहर के जीजा अवध किशोर ने बताया- अजय कमर तक मलबे में दबा था। वह काफी देर तक चीखता-चिल्लाता रहा। फिर अपनी बहन को फोन कर कहा- मैं दुकान में दब गया हूं। मुझे बचा लो। ये सुनकर मेरी पत्नी रोने गली। तुरंत दुकान के बाहर पहुंची, तो वो दबा हुआ था। आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे मलबे से निकाला गया। हादसा शनिवार शाम जगदीशपुरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 में हुआ।

पहले घटनास्थल की 4 तस्वीरें देखिए…

मकान गिरने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

मकान गिरने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को हटाकर बचाव कार्य शुरू किया।

कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को हटाकर बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस जेसीबी के जरिए मलबे को हटा रही है।

पुलिस जेसीबी के जरिए मलबे को हटा रही है।

CFO डीके सिंह ने बताया कि मलबे से निकाले गए सभी लोगों को अस्पताल भेजा गया है। उनमें से 2 की मौत हो गई। जेसीबी से मलबे को हटाया जा रहा है।

बिल्डिंग की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, यहां एक मंजिल कामर्शियल बिल्डिंग में लाइन से 4 दुकानें बनी थी। इसमें एक देसी शराब का ठेका भी था। बिल्डिंग के मालिक आज दुकानों की मरम्मत करा रहे थे। शाम 3.30 बजे अचानक चारों दुकानें भरभरा कर गिर गईं। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार मच गई।

हादसे में 2 सगे भाई किशन उपाध्याय और विष्णु उपाध्याय की मौत हो गई। जबकि अर्जुन, सोनू, दीपक, ब्रजेश, अजय चाहर और पुष्कर उपाध्याय समेत 2 लोगों का इलाज चल रहा है।

———————————————-

ये खबर भी पढ़ें:-

यूपी में जूस विक्रेता-ताला कारीगर को 56 करोड़ के नोटिस:15 हजार कमाने वाले ने 33 करोड़ का बिजनेस किया

यूपी के अलीगढ़ जिले में इनकम टैक्स विभाग ने चार लोगों को 56.50 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। खास बात है कि जिन्हें नोटिस दिया गया है, उन्होंने अपने जिंदगी में एक साथ एक लाख रुपए भी नहीं देखें हैं।

नोटिस के मुताबिक अलग–अलग फर्म बनाकर इन लोगों ने व्यापार किया, लेकिन आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। इस वजह से ये नोटिस पहुंचा है।

‘दैनिक भास्कर’ इस पूरे केस को समझने ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। पड़ताल में पता चला कि जिन्हें नोटिस मिले हैं, उनमें एक ताला कारीगर, दूसरा बैंक सफाईकर्मी, तीसरा जूस विक्रेता और चौथा ट्रांसपोर्ट मजदूर है। इनकी कमाई भी कुछ हजार रुपए मात्र हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link