
- Hindi News
- National
- 2 People Arrested For Running Water Service Without Permission At Mata Vaishno Devi
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले रास्ते पर दो लोग बिना परमिशन पानी सेवा चलाते हुए पकड़े गए। ये लोग नकली दस्तावेज दिखाकर श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पहला मामला श्री गीता माता मंदिर के पास सामने आया। वहां एक व्यक्ति ने खुद को पूरण सिंह बताया, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसका असली नाम मनीर हुसैन है। वह किसी और का पहचान पत्र लेकर पोनी चला रहा था।
दूसरा मामला बान गंगा पुल के पास हुआ। यहां साहिल खान नाम का युवक बिना किसी लाइसेंस के पानी सेवा चला रहा था। वह जम्मू जिले के कोटली गांव का रहने वाला है। उसने खुद माना कि उसके पास कोई अनुमति नहीं है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे फर्जी लोगों पर नजर रखने के लिए लगातार जांच और निगरानी चलती रहेगी। सभी सेवा देने वालों को अपने असली और वैध कागज साथ रखने को कहा गया है।