
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमृतसर के अटारी बॉर्डर से वापस लौटते पाकिस्तानी नागरिक।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले के जवाब में केंद्र सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाला जाएगा। वहीं, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं। जबकि इलाज के लिए मेडिकल वीजा पर आए नागरिकों के लिए अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। इसके बाद उनका रहना अवैध माना जाएगा।
इस आदेश के बाद सभी राज्यों की इंटेलिजेंस एजेंसी एक्टिव हो गई हैं और सभी राज्यों में पाकिस्तानी-बांग्लादेशियों की धड़पकड़ जारी है। अमृतसर के अटारी बॉर्डर से रविवार शाम तक 537 पाकिस्तानी वापस जा चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान से 850 भारतीय वापस आ चुके हैं।
गुजरात में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। राज्य में तीन दिन में 1700 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में लिए जा चुके हैं।
जानिए, राज्यवार पाकिस्तानी-बांग्लादेशियों पर हो रही कार्रवाई के बारे में…

शनिवार को बाड़मेर में 18 लोगों के हिंदू परिवार ने डीएम ऑफिस पहुंचकर पाकिस्तान न भेजने की गुहार लगाई।
राजस्थान से अब तक 109 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया राजस्थान से अब तक 109 पाक नागरिकों को अटारी बार्डर से पाकिस्तान भेजा जा चुका है। अधिकतर पाक नागरिक जैसमेर, बाड़मेर और जोधपुर इलाकों में रहते हैं। वहीं, बाड़मेर आया 18 लोगों का हिंदू परिवार भी है, जो वापस नहीं लौटना चाहता।
शनिवार को परिवार की 6 महिलाएं, 5 बच्चे और 7 पुरुष सीआईडी ऑफिस पहुंचे। परिवार ने कहा कि हमारा 45 दिन का वीजा है, लेकिन हम वापस नहीं लौटना चाहते हैं। हमारे पास जो कुछ था, उसे वहीं देकर यहां आए हैं। उन्होंने गुहार लगाई कि हमें वापस मत भेजिए, यहीं रहने दीजिए। बच्चे भी अब यही रहना चाहते हैं। भारत अच्छा है।

अर्निश शेख और इफ्तिखार शेख दोनों भाई-बहन हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में 2 पाकिस्तानी भाई-बहन पर कार्रवाई छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 2 पाकिस्तानी भाई-बहन पर कार्रवाई की गई है। इनके पास वैध पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा था, लेकिन फर्जी तरीके से मतदाता पत्र बनवाया गया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला जूटमिल थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आए लोगों को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिसार और पानीपत के पाकिस्तानी परिवार, जिनकी लॉन्ग टर्म वीजा न मिलने से वापसी होगी।
हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों में अधिकांश हिंदू परिवार हरियाणा में 460 पाकिस्तानियों के होने की लिस्ट है। इनमें अधिकांश हिंदू परिवार हैं। जो पाकिस्तानी रुके हुए हैं, उन्हें आज से बाहर निकाला जाएगा। पुलिस और CID की जॉइंट टीमें आज से रेड करेंगी।
रविवार को हिसार से एक परिवार और गुरुग्राम से एक महिला को पाकिस्तान लौटाया गया। पानीपत में रहने वाली मां और बेटा-बेटी पर आज फैसला होगा। पाकिस्तानियों के अलावा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

अहमदाबाद से 890 और सूरत से 134 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गुजरात में 1700 से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में लिए गए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद गुजरात पुलिस ने घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को अहमदाबाद से 890 और सूरत से 134 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
अब अन्य शहरों में भी कार्रवाई हो रही है। रविवार को वलसाड से 383 और वडोदरा से 300 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। राजकोट में भी टीमें छापेमारी कर रही हैं।
——————————–
वापस भेजे जा रहे पाकिस्तानियों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
वापस भेजे जा रहे पाकिस्तानी, 5 कहानियां:बच्चों से बिछड़ते हुए रोईं सना, तो मिली राहत; सरदा 35 साल से भारत में, नागरिकता नहीं मिली

भारत सरकार के फैसले से देशभर में कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अपनों से बिछड़ने का दर्द ऐसा कि एक मां को अपने 3 साल के बच्चे को पाकिस्तान भेजना पड़ा। वहीं 35 साल से भारत में रहने वाली एक महिला को अब अपने परिवार बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
पाकिस्तानियों का वीजा आज खत्म, जिन्होंने भारत नहीं छोड़ा उनका क्या होगा; सीमा हैदर जैसों के साथ क्या करेगी सरकार

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के लिए आज यानी 27 अप्रैल की डेडलाइन रखी गई है। डेडलाइन के बाद भी भारत में बचे पाकिस्तानियों का क्या होगा और सीमा हैदर जैसों के साथ क्या करेगी सरकार; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर मे। पूरी खबर पढ़ें…